LSG VS GT: ‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया’...स्टेडियम में छाया देसी अंदाज, Digvesh Rathi के लिए फैन ने बनाया मजेदार पोस्टर..

Update: 2025-04-12 13:11 GMT
Digvijay Rathi viral poster

 Digvijay Rathi viral poster

  • whatsapp icon

 Digvijay Rathi viral poster: आईपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं है, यह मनोरंजन का दूसरा नाम भी है। इसमें फैन्स का योगदान किसी खिलाड़ी से कम नहीं है। लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे फैन्स का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। बता दें यह पोस्टर टीम के उभरते खिलाड़ी दिग्वेश राठी के नाम पर था। पोस्टर पर लिखा था- 'आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपैया' और इसके साथ दिग्वेश की तस्वीर थी। फैन्स के इस देसी और मजेदार अंदाज ने सबका ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।

इकाना स्टेडियम में दिखा लखनऊ फैंस का जोश

शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। दोपहर में शुरू हुए इस मैच के बावजूद स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में कई फैंस लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी पहनकर टीम को सपोर्ट कर रहे थे।

वहीं कुछ दर्शकों ने बेहद दिलचस्प पोस्टर्स के जरिए खिलाड़ियों के लिए अपना प्यार जाहिर किया। इन्हीं में से एक पोस्टर दिग्वेश राठी के लिए था, जिस पर लिखा था.... "आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया", जिसने पूरे स्टेडियम का ध्यान खींच लिया।

दिग्वेश राठी के लिए फैंस का अनोखा अंदाज़

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर दिग्वेश राठी के लिए फैंस का जुनून इस मुकाबले में साफ तौर पर नजर आया। कुछ फैंस खास तौर पर उनके लिए एक मजेदार पोस्टर लेकर पहुंचे, जिसने पूरे स्टेडियम की महफिल लूट ली। पीले रंग के इस पोस्टर पर लिखा था – "आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया" और उसके साथ दिग्वेश राठी की एक पॉपुलर फोटो भी थी, जिसमें वह विकेट लेने के बाद अपने सिग्नेचर स्टाइल में साइन करते नजर आते हैं। इस पोस्टर ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं और यह दर्शाता है कि कैसे राठी तेजी से फैंस के चहेते बनते जा रहे हैं।

सेलिब्रेशन बना पहचान, फाइन बना मजाक

आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपनी गेंदबाजी से तो कमाल किया ही, लेकिन उनके अनोखे विकेट सेलिब्रेशन ने उन्हें फैंस के बीच और भी ज्यादा पॉपुलर बना दिया। प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उन्होंने साइन करने का जो स्टाइल अपनाया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, बीसीसीआई ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन पर जुर्माना ठोक दिया।

पहले मैच में मैच फीस का हिस्सा काटा गया और फिर अगले मैच में भी इसी सेलिब्रेशन की वजह से 50 फीसदी फीस चली गई। दो मैचों में लाखों रुपये का नुकसान झेल चुके दिग्वेश की यही बात फैंस के मजाक का हिस्सा बन गई।

‘आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपइया’ वाला पोस्टर इसी मजाकिया संदर्भ में लगाया गया था, जिसमें फैंस उनके फाइन को उनकी कमाई से ज्यादा बता रहे थे। भले ही राठी को लखनऊ ने सिर्फ 30 लाख में खरीदा हो, लेकिन उनका सेलिब्रेशन उन्हें पूरे देश में फेमस कर चुका है।

Tags:    

Similar News