12 राज्यों में 1 लाख से अधिक एक्टिव कोरोना मरीज, रोजाना 2.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी
नईदिल्ली। देश में जारी कोरोना कहर लगातार बढ़ रहा है। इस महामारी से निपटने के लिए केंद्र से लेकर सभी राज्य सरकारें अपने - अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया की देश में रोजाना कोरोना मरीजों में 2.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो रही है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया की वर्तमान में देश के 12 राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है। उन्होंने कहा की कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं, कुछ राज्यों में संक्रमण की रोकथाम पर किए जा रहे कड़े उपायों के कारण नए मामलों में कमी देखी गई है। इनमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश, अंडमान व निकोबार, दिल्ली शामिल है। लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसमें कनार्टक, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार, केरल शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले 14 दिनों में 11 जिलो में कोरोना के मामले कम हुए हैं। वहीं, कुछ जिलों में जिसमें कोजिकोड, गुरुग्राम भी शामिल है, वहां अचानक मामले तेजी से बढ़े हैं।