प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान, 2024 में भारत करेगा क्वाड सम्मेलन की मेजबानी

भारत को वर्ष 2024 में क्वाड शिखर वार्ता का आयोजन करने में खुशी होगी;

Update: 2023-05-20 14:16 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंद प्रशांत क्षेत्र (इंडो-पैसिफिक) के सुरक्षा संवाद मंच क्वाड की अगली शिखर वार्ता (वर्ष 2024) की मेजबानी करने की पेशकश की है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के शहर हिरोशिमा में शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ क्वाड शिखर वार्ता में भाग लिया। उन्होंने कहा कि क्वाड वैश्विक भलाई, मानव कल्याण, शांति और समृद्धि के लिए प्रयास करने पर केंद्रित है। भारत को वर्ष 2024 में क्वाड शिखर वार्ता का आयोजन करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि क्वाड शिखर वार्ता हिंद प्रशांत क्षेत्र में समावेशी और मानवकेंद्रित विकास के मुद्दों पर विचार-विमर्श करने का अवसर है।

उल्लेखनीय है कि क्वाड शिखर वार्ता सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में आयोजित होनी थी, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यक्रम में परिवर्तन होने के कारण इसे टाल दिया गया था। बाद में क्वाड नेताओं ने हिरोशिमा में अपनी मौजूदगी का उपयोग करते हुए वहीं पर आयोजित करने का फैसला किया।

Tags:    

Similar News