केन्द्री मंत्री अनुराग ठाकुर ने गिनाई उपलब्धियां, कहा - वैक्सीन का कवच दे रही सरकार
शिमला। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को 15 महीने तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवा कर पूरे विश्व में एक उदाहरण पेश किया है। संकट की इस घड़ी में नरेंद्र मोदी ने देश को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और देश के वैज्ञानिकों ने महज नौ महीने में वैक्सीन तैयार कर दी।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को हमीरपुर जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत पंजोत में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार लगभग 35 हजार करोड़ की लागत से सभी देशवासियों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात वर्ष के दौरान अत्याधुनिक हाईवे के निर्माण के साथ साथ सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में बेहतरीन मूलभूत ढांचा विकसित किया है, जिससे देश की सीमाओं पर हमारी सेनाएं मजबूत हुई हैं। इसी कड़ी में भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का काम भी तेजी से करवाया जा रहा है।
मंत्री ठाकुर ने ग्राम पंचायत पंजोत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड की गई दो सडक़ों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजोत-धरयाड़ा सडक़ पर लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये और डूंगी कंजियाण सडक़ पर 3 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। क्षेत्र में जारी अन्य सडक़ों के कार्यों की चर्चा करते हुए ठाकुर ने कहा कि अवाहदेवी-बगवाड़ा-डेरा परोल सडक़ पर 7.82 करोड़, कांगू गलू-कलाहू-अमरोह सडक़ 5.21 करोड़ और जिजवीं सडक़ पर 5.83 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 31 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने बताया कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार की मदद के अलावा उन्होंने हिमाचल के लिए अन्य माध्यमों से भी हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास किया है। इसके तहत पांच पीएसए आक्सीजन प्लांट भी स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लोगों से स्वच्छता के मंत्र को अपनी आम दिनचर्या में आत्मसात करने की अपील भी की।