कर्नाटक में मुख्यमंत्री कौन ? डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया, कांग्रेस ऐसे... करेगी तय
कांग्रेस ने कल बुलाई विधायक दल की बैठक
नईदिल्ली/वेबडेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के पार नजर आ रही है। बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है। दोपहर तीन बजे तक कांग्रेस को 137 सीटें मिलती दिख रही है। भाजपा 63 सीटों पर आगे चल रही है, जेडीएस ने 20 सीटों पर बढ़त बना रखी है। कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत मिलते ही मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा सवाल उठ रहा है। कांग्रेस ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं किया गया, इसीलिए सीएम चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है की कल होने वाली विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास कर आलाकमान पर फैसला छोड़ा जा सकता है।
दरअसल, कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए पूर्व सीएम सिद्धारमैया और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार बड़े दावेदार माने जा रहे है। दोनों ही नेता कर्नाटक में कांग्रेस का बड़ा चेहरा है। ऐसे में कांग्रेस के लिए सीएम चुनना बेहद कठिन माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी कर्नाटक में दो वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर भेज रही है। हालांकि अभी पर्यवेक्षक के नाम घोषित नहीं किए हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के साथ किसी एक अन्य नेता को वहां भेजा जाएगा। केंद्रीय पर्यवेक्षक विधायक दल के नेता पर सुझाव लेंगे। सभी विधायक एक लाइन का प्रस्ताव पारित करेंगे कि कांग्रेस आलाकमान तय करे सीएम कौन होगा? इसके बाद आलाकमान सीएम पद पर फैसला करेगा।
लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी की तरह है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार को नकार दिया है।
मैंने वादा पूरा किया -
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, जो मैंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से वादा किया था, वो मैंने निभा दिया. मैं अखंड कर्नाटक की जनता से उनके पैरों में पड़कर आशीर्वाद मांगता हूं और उन्हें समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लोगों ने हमपर विश्वास किया और वोट दिया। मैं नहीं भूल सकता, जब सोनिया गांधी मुझसे मिलने के लिए जेल आई थीं। मैं विश्वास दिखाने के लिए गांधी परिवार और सिद्धारमैया समेत सभी पार्टी नेताओं का धन्यवाद करता हूं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी हैं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और एक दूसरे के संपर्क में हैं।