CG Teacher Suspended: धमतरी में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित

Update: 2024-12-04 09:34 GMT

जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

Drunk Teacher Suspended in Dhamtari : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शराबी शिक्षिका और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल आने और काम में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, दोनों टीचर्स पत्थलगांव विकासखण्ड में पदस्थ थे। 

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि, शासकीय प्राथमिक शाला अरौद लीलर में पदस्थ सहायक शिक्षक मिलन सिंह धु्रव की शिकायत गंभीर थी। शराब पीकर स्कूल आकर हंगामा करने के कारण बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। मिली शिकायत पर जब जांच की गई, तो शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाया गया।

जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने शिक्षक मिलन सिंह ध्रुव को निलंबित कर दिया है। वहीं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कंडेल में पदस्थ लावनी साहू सहायक शिक्षक प्रयोगशाला अपने शिक्षकीय कार्य से विमुख हो गई थी।

शालेय आचरण नियमों के प्रतिकूल कृत्य करने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित नही होने, उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने तथा कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने जैसे कई अन्य शिकायतों की जांच की गई।

जांच में लगे आरोप सही पाये जाने पर डीईओ टीआर जगदल्ले ने कड़ी कार्रवाही करते हुए शिक्षिका लावनी साहू को भी तत्काल निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षक-शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय-विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी होगा।


Tags:    

Similar News