CG NEWS: मानवता फिर शर्मसार, खैरागढ़ में तालाब में तैरता मिला नवजात शिशु का शव
Newborn Baby Dead Body Found : खैरागढ़। छत्तीसगढ़ में एक बार मानवता शर्मसार हो गई है। यहां एक तालाब में नवजात शिशु का शव तैरता मिला है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है।
यह पूरा मामला ग्राम देवरी का है। नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रही है और स्ताहनीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को प्रारंभिक दृष्टया यह केस नवजात शिशु की हत्या का लग रहा है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने बताया कि, इलाके के आसपास के हॉस्पिटल्स में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाश की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, नवजात शिशु के शव मिलने के मामले में हॉस्पिटल से कोई सुराख मिल सकता है। बता दें कि इसके पहले भी खैरागढ़ जिले के ग्राम मूढ़ीपार में नवजात शिशु का शव मिला था, जिसके बाद आज फिर जिले के ग्राम देवरी में एक नवजात शिशु का शव मिला है। ।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया, हम हर पहलू से इस घटना की जांच कर रहे हैं। नवजात के माता-पिता की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आसपास के अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों से हाल ही में हुए प्रसव के मामलों की भी जांच की जा रही है।