सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे

Update: 2020-07-13 07:43 GMT

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in/, के साथ आईवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in/, www.results.nic.in और www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आईडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे।

सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 % बेहतर रहा है। कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। रमेश पोखरियाल "निशंक" ने सभी स्टूडेंट्स को ट्वीट कर बधाई दी है।

सीबीएसई नतीजे आईवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी उपलब्ध कराएगा। एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो लोकल सब्सक्राइबर दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। वहीं देशभर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था।

इसके अलावा स्टूडेंट्स विभिन्न ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकेंगे। माइक्रोसाफ्ट एसएमएस ऑर्गनाइजर ऐप, डिजिलॉकर, उमंग ऐप और डिजीरिजल्ट ऐप पर नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स के पास स्मार्टफोन और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इस साल स्टूडेंट्स रिजल्ट लेने के लिए स्कूल, जोनल ऑफिस नहीं जाएंगे। डिजिलॉकर ऐप के जरिए स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट घोषित हो जाने पर स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform और DigiResults से नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं डिजिरिजस्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है। सीबीएसई दसवीं क्लास का रिजल्ट डिजिरिजल्ट ऐप पर भी मिलेगा। इसके लिए स्टूडेंट्स को गूगल प्ले स्टोर से "DigiResults" ऐप डाउनलोड करना होगा।

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी भेजेगा। इसके लिए Microsoft एसएमएस ऑर्गनाइजर ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उन्हें रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद एसएमएस से उन्हें अपना स्कोर मिल जाएगा। ये फीचर पूरी तरह से ऑफलाइन है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं।

Tags:    

Similar News