एसएससी ने परीक्षा केंद्रों के बदलाव को लेकर आयोग ने जारी किया अहम नोटिस

Update: 2020-09-27 09:04 GMT

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने बताया कि एसएससी भर्ती की चार परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को परीक्षा केद्र बदलने का मौका दिया है। आयोग के नोटिस के अनुसार, अभ्यर्थी 26-09-2020 से 29-09-2020 तक अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र का विकल्प चुन सकते हैं।

परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र बदलने का मौका-

- जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, एंड क्वांटिटी सर्वेंइंग एंड कंट्रैक्ट) परीक्षा 2019 पेपर-1 ।

- स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' एंड 'डी' परीक्षा 2019

- सेलेक्शन पोस्ट (फेज-8) परीक्षा 2019

- कम्बाइंड ग्रेज्युएट लेवल परीक्षा 2019 (टीयर-II और III)

अपनी पसंद का परीक्षा केद्र चुनने के लिए अभ्यर्थियों को कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के साथ ही कैंडिडेट्स डैशबोर्ड में लेटेस्ट नोटिफिकेशन का टैब दिखेगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे परीक्षा केंद्र चुनने के लिए दिए गए निर्देशों को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और अपने पसंद का परीक्षा केंद्र चुनें।

Tags:    

Similar News