डीयू में कब से होंगे रजिस्ट्रेशन, कैसी होगी एडमिशन प्रक्रिया

Update: 2020-05-29 07:17 GMT

दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल एडमिशन की प्रक्रिया की जानकारी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही यूनिवर्सिटी विस्तृत जानकारी जारी करेगी। फिलहाल डीयू एडमिशन 2020 का संभावित शेड्यूल और प्रक्रियाओं के बारे में बताया जा रहा है।

इस संभावित शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी के 63 कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 8 जून से शुरू हो सकते हैं। स्टूडेंट्स के पास 30 जून तक रिजस्टर करने का मौका रहेगा। लेकिन 12वीं के अंक अपलोड करने के लिए डीयू एडमिशन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को दोबारा 31 जुलाई से 9 अगस्त तक खोला जाएगा।

पूरा शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुलेगा - 8 जून 2020

रजिसट्रेशन पोर्टल बंद होगा - 30 जून 2020

12वीं के अंक अपलोड करने के लिए पोर्टल दोबारा खुलेगा - 31 जुलाई से 9 अगस्त 2020

पहला कटऑफ - 11 अगस्त 2020

दूसरा कटऑफ - 18 अगस्त 2020

तीसरा कटऑफ - 23 अगस्त

चौथा कटऑफ - 28 अगस्त

सत्र शुरू - 1 सितंबर 2020

पांचवां कटऑफ - 3 सितंबर 2020

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा डीयू एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन - 27 जुलाई से 10 अगस्त 2020

रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी

जेनरल और मेरिट बेस्ड के लिए - 250 रुपये

एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 100 रुपये

स्पोर्ट्स व इसीए के लिए अतिरिक्त रजिसट्रेशन फीस - 100 रुपये

एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन फीस (जेनरल) - 750 रुपये

एंट्रेंस बेस्ड कोर्स के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन फीस (ईड्ब्लूयएस, एससी, एसटी, ओबीसी) - 300 रुपये

एडमिशन प्रक्रिया होगी ऐसी

डीयू द्वारा पांच कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। अगर सीटें उसके बाद भी खाली रह गईं, तो स्पेशल कटऑफ जारी होगा।

स्पोर्ट्स व ईसीए एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग व ट्रायल के लिए आईटी कंपनी हायर की जाएगी।

बीकॉम, बीकॉम (ऑनर्स) व इकोनॉमिक्स विषयों में एडमिशन के लिए 12वीं में मैथ्स अनिवार्य है।

बेस्ट 4 में अगर वोकेशनल कोर्स के अंक जोड़ेंगे, तो हर विषय पर 2.5 फीसदी अंक काटे जाएंगे।

एडमिशन रद्द करने पर निर्धारित फीस भरनी होगी। 

Tags:    

Similar News