नई दिल्ली। जेईई मेन और नीट परीक्षा के बाद जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है। गुरुवार को कहा कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को होगा। पहले यह प्रवेश परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तिथियों की घोषणा की थी। नए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई 2020 से शुरू होकर 23 जुलाई 2020 तक होगी। वहीं, नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई 2020 को किया जाएगा। नीट में इस बार 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।
जेईई मेन जनवरी और जेईई मेन अप्रैल के NTA स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। इसके बाद IIT में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा JEE Advanced आयोजित होगी।
जेईई एडवांस्ड के तहत 2 पेपर का आयोजन किया जाएगा।
उम्मीदवार आईआईटी में एडमिशन के लिए नीचे दी गई दो शर्तों में से कोई एक पूरा करता हो-
- 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। SC, ST व PwD वर्ग के लिए 65 फीसदी मार्क्स। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो।
या
- छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा 2019 या 2020 में कैटेगरी वाइज टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल रहा हो। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो।
आयु सीमा
छात्र का जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ हो। SC, ST वर्ग के मामले में छात्र का जन्म 1 अक्टूबर 1990 को या उसके बाद हुआ हो।