मध्यप्रदेश एनएचएम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

Update: 2020-12-02 14:11 GMT
मध्यप्रदेश एनएचएम परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वो मध्यप्रदेश एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता देंकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश (एनएचएम एमपी) ने समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) के 3800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए थे। बीएससी नर्सिंग या बीएससी पोस्ट नर्सिंग की योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे। यह भर्ती आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य योजनाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए है।

चयन के लिए ऑनलाइन टैस्टराज्य के विभिन्न केंद्रों पर 06 दिसंबर 2020 को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा। चयनित आवेदकों का ऑनलाइन टैस्ट में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।

Tags:    

Similar News