दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय शैक्षणिक संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 जारी कर दी। ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास पहले और बेंगलुरु का IISc दूसरे स्थान पर है। जबकि विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु टॉप पर है। दूसरे स्थान पर जेएनयू दिल्ली और तीसरे स्थान पर बीएचयू है।
- इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की कैटेगरी में आईआईटी मद्रास टॉप पर है। दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली और तीसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे है।
- बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर आईआईएम बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर आईआईएम कोलकाता है।
- मेडिकल कॉलेज में एम्स दिल्ली टॉप पर है। पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़) दूसरे और क्रिश्चिन मेडिकल कॉलेज (बेंगलुरु) तीसरे नंबर पर है।
- बेस्ट कॉलेजों की कैटेगरी में दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले, LSR दूसरे और हिंदू कॉलेज तीसरे नंबर पर है।
- लॉ में एनएलयू बेंगलुरू पहले और एनएलयू दिल्ली दूसरे स्थान पर है।
- आर्किटेक्चर कैटेगरी में आईआईटी खड़गपुर नंबर 1 है। दूसरे स्थान पर आईआईटी रुड़की व तीसरे स्थान पर आईआईटी कालीकट है।
- डेंटल कॉलेजों की कैटेगरी में दिल्ली का मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज पहले स्थान पर है।
- NIRF Pharmacy College Rankings 2020: फॉर्मेसी रैंकिंग में जामिया हमदर्द (दिल्ली) पहले, पंजाब यूनिवर्सिटी दूसरे और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (मोहाली) तीसरे स्थान पर है।
ओवरऑल देश के बेस्ट 10 संस्थान
1. आईआईटी मद्रास
2. आईआईएससी, बेंगलुरु
3. आईआईटी, दिल्ली
4. आईआईटी बॉम्बे
5. आईआईटी खड़गपुर
6. आईआईटी कानपुर
7. आईआईटी गुवाहाटी
8. जेएनयू
9. आईआईटी रुड़की
10. बीएचयू
टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट:
आईआईटी मद्रास-1
आईआईटी दिल्ली-2
आईआईटी बॉम्बे -3
आईआईटी कानुपुर-4
आईआईटी खड़गपुर -5
आईआईटी रुड़की-6
आईआईटी गुवाहाटी-7
आईआईटी हैदराबाद-8
आईआईटी तिरुचापल्ली-9
आईआईटी इंदोर-10
देश के टॉप 10 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बेंगलोर
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कोलकाता
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), लखनऊ
आईआईटी, खड़गपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कोझीकोड
भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), इंदौर
आईआईटी, दिल्ली
जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीट्यूट (XLRI), जमशेदपुर
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, गुड़गांव
एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 की घोषणा अप्रैल में होनी थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से हर वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग जारी की जाती है। देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई है। इससे पूर्व रैकिंग के लिए कोई सरकारी संस्था नहीं थी। प्राइवेट संस्थाएं रैकिंग जारी करती थीं, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठते थे। लेकिन अब विभिन्न मानकों के आधार पर सरकार की ओर से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है।
एनआईआरएफ रैंकिंग संस्थानों को टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्ल्यूसिविटी, परसेंप्शन के आधार पर दी जाती है।