यूजीसी नेट, इग्नू समेत कई परीक्षाओं की सूचना

Update: 2020-07-07 07:29 GMT

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सुविधा दी है। यूजीसी नेट, इग्नू ओपनमैट, जेएनयूईई समेत अन्य परीक्षाओं के लिए किए गए आवेदन में सुधार का मौका दिया गया है। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर नोटिस भी जारी किया है।

नोटिस के अनुसार, विभिन्न परीक्षाओं के आवेदनों में सुधार का लिंक 6 जुलाई 2020 को सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यर्थी 15 जुलाई 2020 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। अलग-अलग परीक्षाओं की संबंधित वेबसाइट पर जाकर उनके आवेदन में जरूरी सुधार करने होंगे।

नोटिस में कहा गया है कि विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन में सुधार एनटीए द्वारा निर्धारित अंतिम तारीख को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। अगर शुल्क भुगतान करने की जरूरत होगी, तो यह प्रक्रिया अंतिम तारीख की रात 11.50 बजे तक पूरी की जा सकती है।

इन परीक्षाओं के आवेदन में कर सकते हैं सुधार (परीक्षा के नाम पर क्लिक कर वेबसाइट पर जा सकते हैं)

इग्नू ओपनमैट व पीएचडी 2020

आईसीएआर एआईईईए 2020

जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 2020

यूजीसी नेट 2020

सीएसआईआर नेट 2020

एआईएपीजीईटी 2020

इन परीक्षाओं के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए स्टूडेंट्स या पैरेंट्स इन नंबरों पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं -

8287471852

8178359845

9650173668

9599676953

8882356803

एनटीए ने नोटिस में ये भी कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के हालात देखते हुए पूरी कोशिश की जाएगी कि अभ्यर्थियों ने जो प्राथमिक विकल्प चुने हैं, उन्हें वही आवंटित किया जा सके। हालांति ये उस शहर में केंद्रों पर सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।

Tags:    

Similar News