एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
नई दिल्ली। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ( एआईएसएसईई - ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स एंट्रेंस एग्जाम ) के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले यह 19 नवंबर 2020 थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 दिसंबर 2020 कर दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विभिन्न सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6 व 9वीं में एडमिशन लिए जाएंगे।
देश के सभी 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) यह परीक्षा आयोजित करेगी।
कैसे करें अप्लाई - इस परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम फीस 400 रुपये, अन्य सभी के लिए 550 रुपये है।
उम्र सीमा- सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। लड़कियों के लिए सभी सैनिक स्कूलों में सिर्फ कक्षा 6 में एडमिशन का प्रावधान है।
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 31 मार्च 2021 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। एडमिशन के समय स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं कक्षा पास कर ली हो।