लॉकडाउन समाप्त होने के बाद तमिलनाडु में आयोजित होगी दसवीं की परीक्षा

Update: 2020-05-09 14:15 GMT

इरोड। कोविड-19 महामारी का संकट कम होने और लॉकडाउन समाप्त होने के बाद तमिलनाडु में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

राज्य के शिक्षा मंत्री के संगोट्टैयन ने शनिवार को यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने गोबीचेट्टीपलयम के पास सवक्कटुपलयम गांव में 450 हथकरघा बुनकरों के बीच कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वितरण करने के बाद कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों की सहमति और एक उच्चस्तरीय शिक्षा समिति के सुझावों के आधार पर परीक्षा आयोजित कराने के मसले पर निर्णय लिया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को सामाजिक नियमों का पालन कराते हुए बैठाया जाएगा ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संकट समाप्त होने के बाद ही स्कूलों को आगामी सत्र के लिए पुनः खोला जाएगा। मंत्री ने कहा कि छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए गणित के दो हजार अध्यापकों को नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अकाउंटेंसी विषय पढ़ने के इच्छुक छात्रों के वास्ते ऑनलाइन कक्षा संचालित की जाएगी। 

Tags:    

Similar News