बरेली। यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समेन, खिलाड़ी और सैनिक लिपिक पदों के लिए भर्ती रैली आगामी 27 से 31 मई तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित की जायेगी।
ग्रुप कैप्टन बसंत कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि भर्ती रैली जाट रेजिमेन्ट के भूतपूर्व, सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद व घायल सैनिकों के पुत्रों तथा सगे भाइयों के लिये आयोजित की जायेगी। इसके अतिरिक्त रैली में अन्य रेजिमेन्टों के भूतपूर्व व सेवारत सैनिको, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र तथा कानूनी रूप से गोद लिये हुए बच्चें व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थीयों को लिखित परीक्षा प्रवेश पत्र वितरण 25 जुलाई को होगा। सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य लिखित प्रवेश परीक्षा आगामी 28 जुलाई को आयोजित की जायेगी।
पांडेय के अनुसार, अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक जांच के लिए समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ सुबह चार बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेन्टल सेन्टर के लांग रेंज पर पहुंचना होगा। 08 बजे के बाद आने वाले अभ्यार्थियों को भर्ती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। सैनिक सामान्य ड्यूटी पद हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत व कुल 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। बीए,बीकॉम व बीएससी उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है। सैनिक लिपिक पद के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों व कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। यहां तक कि अगर कोई उम्मीदवार स्नातक या उच्च योग्यता प्राप्त किए हुए है तो भी उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में प्राप्त प्रतिशत अंक उसकी योग्यता के लिए लागू होगा। सैनिक ट्रेड्समेन पद के लिए 10वीं पास और सफाई वाला व मसालची ट्रेड के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है।
ग्रुप कैप्टन के मुताबिक, सैनिक सामान्य ड्यूटी के पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा भर्ती की तिथि तक साढ़े सत्रह से इक्कीस वर्ष, जबकि सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेड्समेन पद के लिए योग्य अभ्यर्थी की आयु सीमा साढ़े सत्रह से तेईस वर्ष होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को समस्त वांछित शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक एवं चिकित्सकीय मानदंड में भी आर्हता प्राप्त करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, बरेली के एड्जूटेन्ट से संपर्क कर सकते हैं।