नई दिल्ली। विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हरियाणा ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। एचटीईटी 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी से 16 नवंबर को शाम 4 बजे से ओर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एचटीईटी के लिए आवेदन की आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है। एचटीईटी की परीक्षा 2 और 3 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
एचटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने जाने पर एचटीईटी के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो और तीन जनवरी 2020 आयोजित की जाएगी।
हरियाणा बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार, अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन और आवेदन फीस जमा कराने के उम्मीदवार अपने आवेदन का प्रिंट आउट जरूर लें।
आवेदन में सुधार का मौका जैसे - नाम की स्पेलिंग, पिता का नाम, माता का नाम और अन्य सूचनाओं में परिवर्तन 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक किए जा सकते हैं।
हालांकि आवेदन की गई कैटेगरी (जाति/दिव्यांगता) में किसी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं होगी। एचटीईटी के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। फैक्स या ईमेल से अभ्यर्थी आवेदन भेजें।
एक से अधिक लेवल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के आवेदन निरस्त माने जाएंगे। एचटीईटी के आवेदन htetonline.com पर किए जा सकते हैं हालांकि अभी यह वेबसाइट ठीक से काम नहीं कर रही।