नईदिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस ) ने आज क्लर्क प्रिलिम्स की परीक्षा कपारिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आईबीपीएस की www.ibps.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
24 जनवरी से होगी मुख्य परीक्षा -
आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा 24 जनवरी से देश भर में शुरू होगी। जिसका परिणाम अप्रैल में घोषित होगा। इसके लिए 12 जनवरी को एडमिट जारी होंगे। मुख्य परीक्षा में चार वर्गों में प्रश्न पूछे जायेंगे। गणित, तार्किक योग्यता और कम्प्यूटर, समान्य एवं वित्तीय ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी।
आईबीपीएस का रिजल्ट देखने के लिए अपनाये ये प्रक्रिया -
- सबसे पहले www.ibps.in पर क्लिक करें।
- होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट की लिंक पर जाये।
- रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।