MPSC ने निकाली 800 पदों पर भर्ती, 15 जुलाई तक करें आवेदन

Update: 2022-07-11 12:02 GMT

मुंबई/वेबडेस्क। महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वालों के लिए आखिरी मौका है। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने ग्रुप बी के 800 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए 15 जुलाई तक आयोग आवेदन स्वीकार करेगा। इच्छुक उम्मीदवार महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://mpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 - 

कुल पद संख्या- 800 

इन विभागों में रिक्तियां -

वित्त विभाग

गृह विभाग

राजस्व एवं वन विभाग

सामान्य प्रशासन विभाग

 ये है पद - 

सहायक अनुभाग अधिकारी – 42 

राज्य कर निरीक्षक – 77 

उप रजिस्टर – 603 

पुलिस सब इंस्पेक्टर – 78

योग्यता -

अभ्यर्थी को मराठी भाषा का ज्ञान एवं स्नातक पूर्ण होना चाहिए।  

आवेदन शुल्क-

सामान्य और अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 394 रुपये और आरक्षित वर्ग को 294 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया-

इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन तीन चरणों की परीक्षा द्वारा किया जाएगा। पहला चरण प्री परीक्षा का होगा, जिसका आयोजन 8 अक्टूबर को होगा। दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। इस परीक्षा में प्री परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी देंगे।  इसके बाद साक्षात्कार होगा। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।  

Tags:    

Similar News