SAIL एवं GAIL में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Update: 2022-08-11 13:32 GMT

वेबडेस्क।  सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है।  स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एवं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मेडिकल अटेंडेंट, डीईओ, तकनीशियन एवं अन्य पदों पर भर्तियां निकाली है। वहीँ गेल ने लेबोरेटरी, मैकेनिकल, टेलिकॉम, इलेक्ट्रिकल, फायर एंड सेफ्टी, इंस्ट्रूमेंटेशन, फाइनेंस एंड एकाउंट्स के पदों पर भर्तियां निकाली है। योग्य उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की और  गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

SAIL में कुल रिक्तियां - 

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न पदों पर 200 नियुक्तियां की जाएंगी। 

पदों का नाम –

  • मेडिकल अटेंडेंट ट्रेनी
  • क्रिटिकल केयर नर्सिंग ट्रेनी
  • उन्नत विशिष्ट नर्सिंग प्रशिक्षु
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर / मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन ट्रेनी
  • मेडिकल लैब। तकनीशियन प्रशिक्षु
  • अस्पताल प्रशासन प्रशिक्षु
  • ओटी/एनेस्थीसिया असिस्टेंट ट्रेनी
  • उन्नत भौतिक चिकित्सा प्रशिक्षु
  • रेडियोग्राफर ट्रेनी
  • फार्मासिस्ट प्रशिक्षु 

योग्यता - 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं/स्नातक/ स्नातकोत्तर/डिप्लोमा होना आवश्यक है।  

आयु सीमा -

आवेदक की आयु 1 जनवरी 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।

चयन प्रक्रिया - 

भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा पास करने वालों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।

वेतन-

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान होगा।  न्यूनतम 9000 से 17000  के बीच होगा।  

आवेदन प्रक्रिया - 

इस रोजगार के लिए आपको आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

गेल में निकली रिक्तियां - 

गेल इंडिया लिमिटेड ने भर्ती  की अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत 282 विभिन्न नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  इच्छुक उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट http://gailonline.comपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण - 

लेबोरेटरी, मैकेनिकल, टेलिकॉम, इलेक्ट्रिकल, फायर एंड सेफ्टी, इंस्ट्रूमेंटेशन, फाइनेंस एंड एकाउंट्स के अलग -अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।  

महत्वपूर्ण तिथि - 

आवेदन आरंभ तिथि - 16 अगस्त 2022

आवेदन की अंतिम तिथि - 15 सितंबर 2022

ऐसे करें आवेदन - 

चरण 1 : गेल की आधिकारिक  वेबसाइट http://gailonline.com पर क्लिक कर ओपन करें। 

चरण 2 : 'करियर सेक्शन' सेलेक्ट करें।  

चरण 3 : ऑनलाइन आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4 : सामने खुली विंडो में मांगी सभी जानकारी भरे।  

चरण 5 : आवेदन पत्र भर जाने के आड़ सब्मिट बटन दबाएं।  

चरण 6 : आवेदन पत्र को डाउनलोड या प्रिंट कर लें।  

Tags:    

Similar News