SBI ने निकाली सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती, जानिए क्या मांगी योग्यता और कैसे करें आवेदन ?

Update: 2022-10-27 12:40 GMT

नईदिल्ली/ वेबडेस्क। भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने देशभर में 1422 पदों पर सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) की भर्ती निकली है। जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://sbi.co.in पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता - 

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्ववविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी है।  

आयु सीमा - 

उम्मीदवारों की उम्र 30 सितंबर 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।  

वेतन - 

इस पद के चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 36,000 से 63,000 रुपए तक वेतन मिलेगा।  

आवेदन शुल्क

एसबीआइ ने सीबीओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। वहीँ अजा, अजजा एवं दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं है।  

ऐसे करें आवेदन - 

  • उम्मीदवार सबसे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाए।
  • इसके बाद सर्किल बेस्ड ऑफिसर के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी विंडो पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा ,जिसे भरना शुरू करें।
  • इसके बाद आप मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।  
  •  अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।  


Tags:    

Similar News