SSC ने निकाली 4300 पदों पर भर्तियां, शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानिए क्या मांगी योग्यता

Update: 2022-08-11 12:40 GMT

वेबडेस्क। कर्मचारी चयन आयोग का इन्तजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। एसएससी ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो गई है।आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे, किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इच्छुक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। उम्मीदवार अपना आवेदन शु्ल्क 31 अगस्त, 2022 तक जमा कर सकेंगे। बता दें की ये भर्ती देश की बड़ी भर्तियों से एक है, जिसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते है। इसलिए समय रहते आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें।

कुल रिक्तियां - 

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर कुल 4300 रिक्तियां है। जिसमें से 228 पद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष), 112 पद सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस (महिला), 3960 पद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में जीडी के लिए है।इन पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा नवंबर 2022 में होगी। इसमें चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट से होगा।

आयु सीमा - 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 01 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता - 

उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया-

एसएससी सीपीओ परीक्षा के तहत सब इंस्पेक्टर पदों के लिए तीन चरणों में चयन परीक्षा होगी। जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और अंत में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।  

लिखित परीक्षा का तरीका - 

विषय - रीजनिंग, जनरल नॉलेज और सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ।

सवालों की संख्या- प्रत्येक विषय से 50 सवाल आएँगे। 

अंक - प्रत्येक सेक्शन 50 अंक का होगा।

परीक्षा का समय - 2 घंटे 

नेगटिव मार्किंग – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

फिजिकल टेस्ट के नियम - 

पुरुषों के लिए 

16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

6.5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़

3.65 मीटर की लंबी कूद ( 3 चांस में)

1.2 मीटर की ऊंची कूद ( 3 चांस में)

शॉट पुट (16 एलबीएस) 4.5 मीटर फेंकना होगा ।

महिलाओं के लिए - 

18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़

4 मिनट में 800 मीटर की दौड़

2.7 मीटर की लंबी कूद। 

0.9 मीटर की ऊंची कूद

शारीरिक मापदंड - 

पुरुषों के लिए 

लंबाई – 170 सेमी

सीना – 80 सेमी

सीना फुलाकर – 85 समी

महिलाओं के लिए 

लंबाई – 157 सेमी

भर्ती से जुड़ीं महत्वपूर्ण तारीखें - 

आवेदन शुरू होने की तिथि- 10 अगस्त, 2022

आवेदन जमा होने की अंतिम  तिथि- 30 अगस्त, 2022

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-  31 अगस्त, 2022

आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि -  01 सितंबर, 2022

परीक्षा की तिथि - नवंबर, 2022

आवेदन शुल्क - 

इस परीक्षा के लिए आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।  वहीँ महिला, आरक्षित वर्ग और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आवेदन निशुल्क है।

वेतन - 

सीएपीएफ के एसआई जीडी पद के उम्मीदवारों को स्तर - 6 के अनुसार 35,400 रुपए से लेकर 112400 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा।  

Tags:    

Similar News