मुंबई। अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पिता को बदमाशों ने पुलिस कॉलोनी में चाकू के बल पर लूट लिया। इसकी जानकारी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। मीरा चोपड़ा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और सीपी दिल्ली को टैग करते हुए लिखा-'मेरे पिताजी पुलिस कॉलोनी में टहल रहे थे। एक स्कूटर पर 2 लोग आए, चाकू दिखाया और उनका फोन छीन लिया। क्या इस तरह आप दिल्ली के सुरक्षित होने का दावा करते हैं!'
इसके साथ ही मीरा ने एक और ट्वीट किया और एफआईआर नबर सहित घटना कहां घटित हुई इसकी जानकारी भी साझा की। इसके बाद दिल्ली पुलिस के त्वरित कार्रवाई करने पर मीरा ने उत्तरी दिल्ली के डीसीपी को धन्यवाद भी दिया। मीरा चोपड़ा ने साल 2005 में तमिल फिल्म 'अन्बे अरुयिरे' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह तमिल और तेलुगु की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में अभिनय करती नजर आई। साल 2014 में उन्होंने हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। मीरा ने बॉलीवुड में फिल्म '1920 लन्दन' और 'सेक्शन 375' से अपनी पहचान बनाई। मीरा चोपड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन है।