अनुपम खेर को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Update: 2021-05-07 07:05 GMT
अनुपम खेर को न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
  • whatsapp icon

मुंबई।  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के हाथ एक बड़ी उपलब्धि लगी है। हाल ही में अनुपम खेर को न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड शार्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' के लिए मिला है। फिल्म में अनुपम के साथ आहना कुमरा लीड रोल में हैं। अनुपम खेर अपनी इस नई उपलब्धि से काफी खुश और उत्साहित हैं। अनुपम ने अपनी इस खुशी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा-' बहुत खुशी के साथ बता रहा हूं कि मुझे न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टविल में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही ये भी खुशी है कि हैप्पी बर्थडे को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म की पूरी टीम को शुक्रिया विशेष कर आहना कुमरा तुम्हें भी, जय हो।'

अनुपम खेर की इस उपलब्धि के लिए फैंस एवं मनोरंजन जगत की हस्तियां उन्हें बधाई दे रही हैं। अनुपम खेर और आहना कुमरा अभिनीत शॉर्ट फिल्म 'हैपी बर्थडे' की पूरी दुनिया में काफी तारीफ हो रही है। अनुपम खेर और आहना कुमरा इससे पहले फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आए थे।

Tags:    

Similar News