म्यूजिक निर्देशक ए आर रहमान की माँ का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी

Update: 2020-12-28 12:22 GMT

मुंबई। मशहूर म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान की माँ करीमा बेगम का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार चल रही थी । 28 दिसंबर को सुबह चेन्नई में उन्होंने अंतिम सांस ली । एआर रहमान ने खुद अपनी मां की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और इस खबर की पुष्टि की है।

ए आर रहमान अपनी माँ के बेहद करीब थे । वह जब नौ साल के थे तभी उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। पिता के निधन के बाद उनकी माँ ने बहुत प्यार से उनका लालन पालन किया था। उन्होंने ही एआर रहमान के भीतर की प्रतिभा को पहचाना और उन्हें म्यूजिक के लिए प्रेरित किया था। माँ के निधन से एआर रहमान टूट से गए है। सोशल मीडिया के जरिये फैंस उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत दे रहे हैं।

गौरतलब है,ए.आर रहमान का बचपन का नाम दिलीप था, लेकिन उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था और ए.आर. रहमान नाम रख लिया था। ए.आर रहमान की मां ने भी धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम अपना लिया था। पहले उनका नाम कस्तूरी शेखर था, लेकिन बाद में वह करीमा बेगम हो गई थीं।

Tags:    

Similar News