Chhava Box Office Collection: छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई सुनामी, रिलीज के चौथे दिन छापे इतने करोड़

फिल्म ' छावा ' अपने रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर जलवा बिखेर दिया है।;

Update: 2025-02-17 14:24 GMT

Chhava BO Collection: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती से पहले रिलीज हुई फिल्म ' छावा ' अपने रिलीज के पहले दिन से धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर जलवा बिखेर दिया है तो वहीं फिल्म 4 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। छावा ने अब तक की रिलीज पीरियड ड्रामा फिल्मों को पछाड़ा है।

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन

आपको बताते चलें कि, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के आंकड़े जारी किए गए हैं। छावा ने पहले दिन 33.1 करोड़, दूसरे दिन 39.30 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 49.03 की शानदार कमाई के साथ टोटल 121.43 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन किया। इसके अलावा 17 फरवरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते चले तो छावा ने आज 6:45 बजे तक 10.8 करोड़ रुपये कमाकर टोटल 132.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है हालांकि आंकड़ों में बदलाव भी हुआ है।

इन पीरियड ड्रामा फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि, छावा का क्रेज लगातार तेज होता जा रहा हैं इसमें फिल्म ने अब तक की रिलीज हुई पीरियड ड्रामा फिल्मों को पछाड़ा है। ओपनिंग लेने वाली पीरियड ड्रामा बन चुकी है. इसके पहले पद्मावत (24 करोड़), केसरी (21.06 करोड़), तान्हाजी (15.10 करोड़) और बाजीराव मस्तानी (12.80 करोड़) ही ऐसी पीरियड ड्रामा थीं, जिन्होंने इतनी बड़ी ओपनिंग ली थी, लेकिन छावा ने पहले ही दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाकर इन्हें पीछे कर दिया।

Tags:    

Similar News