kartik Aaryan Teaser: एक्टर कार्तिक आर्यन ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म का टीजर, टाइटल पर फंसा पेंच
एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।;
Aashiqui 3 Teaser: एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें कार्तिक आर्यन का लुक बड़ा डिफरेंट नजर आ रहा है। बताते चलें कि, अनुराग बासु के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म में उनके साथ ‘पुष्पा 2’ फेम एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आने वाली हैं।
आशिकी की गाने से हुई टीजर की शुरुआत
आपको बताते चलें, हाल ही में रिलीज हुए टीजर में कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं. बड़े बाल, लंबी दाढ़ी, हाथ में गिटार, इस लुक में कार्तिक काफी अट्रैक्टिव लग रहे हैं। एक्टर आशिकी के गाने को गुनगुनाते नजर आ रहे हैं। साथ में एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है।टीजर देखकर आपको ‘आशिकी 2’ की याद आ जाएगी. मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है, लेकिन फिल्म के नाम से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है।
क्या मिल पाएगा फिल्म को टाइटल
आपको बताते चलें कि, फिल्म आशिकी टाइटल का कॉपीराइट डायरेक्टर महेश भट्ट के पास है लेकिन फिल्म को भूषण कुमार बना रहे है। इस कारण इस फिल्म का टाइटिल आशिकी 3 होगा यह कन्फर्म नहीं है। ये फिल्म इसी साल ‘दिवाली’ के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. पिछले साल दिवाली पर कार्तिक ‘भूल भुलैया 3’ लेकर आए थे. उनकी उस फिल्म ने धमाका कर दिया था।