British Railways 200 years: ब्रिटिश रेलवे फिल्म DDLJ को देगा ट्रिब्यूट, मनाएगा रेलवे के 200 साल पूरे होने का जश्न
एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ' दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों की शान है तो वहीं पर ब्रिटिश रेलवे की भी यह अच्छी पसंद है।;
DDLJ 200 years: भारत में जहां हिंदी फिल्मों का अलग ही क्रेज देखने के लिए मिलता है वहीं पर विदेश में भी फ़िल्में पसंद की जाती है। एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ' दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों की शान है तो वहीं पर ब्रिटिश रेलवे की भी यह अच्छी पसंद है। इस पसंद को बरकरार रखते हुए ब्रिटिश रेलवे अपने 200 साल होने का जश्न मनाने वाला जिसमें DDLJ को शामिल किया है।
ये करने वाला है ब्रिटिश रेलवे तैयारी
आपको बताते चलें कि, ब्रिटिश रेलवे द्वारा 200 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाने वाला है इसमें ‘रेलवे 200’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा है। यहां पर योजना है कि, इसमें भारतीय फिल्म प्रोडक्शन कंपनी यश राज फिल्म्स (YRF) के साथ मिलकर भारत-यूके सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव मनाया जाएगा।मैनचेस्टर और लंदन रेलवे स्टेशनों पर DDLJ से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है. साथ ही YRF ‘Come Fall in Love- The DDLJ Musical’ नामक स्टेज शो का भी प्रीमियर मई में ब्रिटेन में करने कि तैयारी है. इस शो का निर्देशन आदित्य चोपड़ा करेंगे।
इस वजह से डीडीएलजे होगी जश्न में शामिल
आपको बताते चलें कि, फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के कुछ सीन ब्रिटेन में शूट किए गए थे. इनमें से एक लंदन के किंग्स क्रॉस रेलवे स्टेशन पर शाहरुख़ ख़ान और काजोल का फेमस सीन शामिल है। लंदन में होने वाले इस शो में एक ब्रिटिश भारतीय लड़की सिमरन की कहानी दिखाई जाएगी. जो एक परिवार के मित्र से शादी के लिए इंगेज होती है. फिर वह एक ब्रिटिश लड़के रोजर से प्यार कर बैठती है। बताया जा रहा है कि, यह शो 18 अंग्रेजी गानों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. संगीत को विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी तैयार करेंगे।