मुंबई। फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कोरोना महामारी के कम होते मामलों के बीच आज से काम पर वापसी कर ली है। अर्जुन रामपाल इन दिनों हगंरी की राजधानी बुडापेस्ट में हैं और वहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग आज से शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। अर्जुन रामपाल ने लिखा,'सेट पर वापसी, काम पर वापसी। मैं खुद को धन्य और कृतज्ञता से भरा हुआ महसूस कर रहा हूं।'
फिल्म धाकड़ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में कंगना लीड रोल में नजर आयेंगी। लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई इस फिल्म में अर्जुन रामपाल विलेन रुद्रवीर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी। कंगना रनौत एजेंट की भूमिका में एक्शन अवतार में नजर आयेंगी। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं।