करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
- शाहरुख-गौरी, अक्षय कुमार और उदय चोपड़ा के साथ दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग;
मुंबई। फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर तीन पुरानी तस्वीरें साझा की हैं। इसके कैप्शन में करण ने लिखा, 'मेजर थ्रोबैक!' इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में करण जौहर अपने पिता दिवंगत यश जौहर, मां हीरो जौहर और शाहरूख खान एवं गौरी खान के साथ दिखाई दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर करण जौहर और अक्षय कुमार की हैं। जिसमें करण और अक्षय हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं तीसरी तस्वीर करण जौहर और उदय चोपड़ा की हैं, जिसमें उदय करण जौहर की जंपी करते दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों में सभी के साथ करण जौहर की जबरदस्त बॉन्डिंग देखी जा सकती है। करण जौहर द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। फैन्स इनपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी हैं जिसमें सोनी राजदान, काजोल, प्रीति जिंटा आदि शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही है। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी दो फिल्में 'सूर्यवंशी' और 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज को तैयार हैं।