जानिए अब तक का बिजनेस ब्रेकडाउन,12वीं फेल' ने 10 दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये

Update: 2023-11-05 05:35 GMT

विक्रांत मैसी और पलक लालवानी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' धीमी रफ्तार से ही सही लेकिन लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन सिर्फ 1 करोड़ 11 लाख रुपये रहा था लेकिन फिर इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला और बिजनेस में तेज ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन पूरे कर चुकी है और चलिए जानते हैं कि कितना रहा है इसका अभी तक का कलेक्शन?

फर्स्ट वीकेंड में दिखी तेज ग्रोथ

फिल्म ने पहले वीकेंड में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई थी। दूसरे दिन बिजनेस में 126 प्रतिशत की ग्रोथ आई थी और इसने 2 करोड़ 51 लाख रुपये का बिजनेस किया था। वहीं तीसरे दिन बिजनेस 24 प्रतिशत बेहतर हुआ और '12वीं फेल' ने 3 करोड़ 12 लाख रुपये कमाए।

पहले हफ्ते में कितनी कमाई?

विक्रांत मैसी स्टारर इस फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 13 करोड़ 4 लाख रुपये का बिजनेस किया और इसमें भी सिर्फ 13 करोड़ रुपये फिल्म ने हिंदी वर्जन से कमाए थे। फिल्म को प्रमोशन से ज्यादा फायदा माउथ पब्लिसिटी का मिला है।

दूसरे हफ्ते में कहां पहुंची फिल्म?

दूसरे हफ्ते में अभी तक फिल्म लगभग 8 करोड़ रुपये कमा चुकी है। दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड़ 75 रुपये का बिजनेस किया और शनिवार को बिजनेस 76 प्रतिशत बेहतर हुआ और फिल्म ने 3 करोड़ 9 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन अनुमान है कि फिल्म 2 करोड़ 96 लाख रुपये कमाएगी।

कितनी हुई अभी तक कमाई?

अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो '12वीं फेल' पिछले 10 दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 20 करोड़ 84 लाख रुपये हो चुका है। देखना होगा कि फिल्म आगे क्या कमाल कर पाती है।

Tags:    

Similar News