राखी सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी से की Z सिक्योरिटी की मांग, बताया ये..कारण

राखी सावंत अपने बेबाक बयान के लिए फिर से चर्चा में आ गई;

Update: 2023-04-26 13:02 GMT

मुंबई। हाल ही में राखी सावंत ने पीएम मोदी से की z सिक्योरिटी की मांग की है। राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही है की उन्हें सिक्योरिटी चाहिए, जिसके लिए वो देश के प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगी। बता दे की राखी सावंत का कहना है की उनको धमकी मिली है जिसके चलते उन्हें सुरक्षा चाहिए।

राखी सावंत ने कुछ दिन पहले दो ईमेल शेयर किये और मीडिया के सामने आकर बताया की उन्हें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के किसी प्रिंस नाम के शख्स ने धमकी दी है,जिसने उन्होंने कहा है कि अगर वो सलमान खान के मामले से पीछे नहीं हटेंगी तो अंजाम बुरा होगा। बता दें जिसके बाद उनकी तरफ से दो तरह की बाते कही थी पहली तो ये की उनको डर लग रहा है, और बाद में कहा की वो उनकी जान ले ले लेकिन सलमान भाई को कुछ न करे लेकिन अब वो कुछ और ही डिमांड करती दिखाई नजर आ रही है  साथ ही इस मामले में अब उन्हें सिक्योरटी चाहिए।

बता दें कि कुछ दिन पहले एक इंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने कहा, "मै मोदी जी से  z  सिक्योरिटी के लिए मिल रही हूँ। उन्होंने कहा की जब वो कंगना रनौत को  z सिक्योरिटी दे सकते है तो मुझे क्यों नहीं दे सकते है जबकि उनको को तो धमकी नहीं आई थी मुझे धमकी आई है। "

Tags:    

Similar News