Dhoom 4: धूम 4 में हुई रणबीर कपूर की एंट्री, जानिये जब रिलीज होगी फिल्म
Dhoom 4: रणबीर कपूर जल्द ही धूम 4 में नज़र आने वाले है l;
Dhoom 4: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर इनदिनों अपनी कई फिल्म को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है l हाल ही में उनकी फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था l अब उनकी फिल्म रामायण भी जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है l इसी बीच एक खबर ये भी आ रहीं है कि रणबीर कपूर की एंट्री धूम 4 में हो गई है l इसका मतलब है कि अब रणबीर हमे धूम 4 में भी नज़र आयेंगे l धूम फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के लिए बेहद खास है l साल 2004 में धूम फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा दिखे थे l इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया था l
Dhoom 4 में दिखेंगे रणबीर कपूर
धूम की सफलता के बाद धूम 2 आई थी जिसमें ऋतिक रोशन को देखकर हर कोई हैरान हो गया था l उसके बाद दर्शकों की रुचि को देखते हुए धूम 3 रिलीज की गई l जिसमें विलेन के तौर पर आमिर खान दिखाई दिए थे l इसमें कमाल की बात ये रहीं की इसमें आमिर खान और ऋतिक रोशन दोनों दिखाई दिए थे l जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था l अब धूम 4 को लेकर एक बड़ी खबर आ रहीं है जिसको सुनकर लोग बहुत खुश हुए l दरअसल इस चौथे पार्ट में हमे रणबीर कपूर देखने को मिलने वाले है l
विलेन के रोल में दिखेंगे रणबीर
धूम 4 में रणबीर कपूर विलेन के रोल में दिखाई देंगे l इस फिल्म में पुराने एक्टर नज़र नहीं आयेंगे l उनकी जगह लार नए लोगों को मौका दिया जाएगा l फिल्म की कहानी पूरी तरह से फ्रैश होगी, इसलिए कैरेक्टर्स भी नए लिए जाएंगे l फिल्म की कोर-स्टोरी को लॉक कर लिया गया है l ‘धूम 4’ को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी माना जा रहा है l अगर इसके रिलीज की बात करें तो YRF साल 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं l