Honey Singh Song: हनी सिंह का शहनाज गिल के साथ गाना हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाई धूम

Honey Singh Song: रैपर हनी सिंह का नया गाना 'शीशे वाली चुन्नी' रिलीज हो गया है l;

Update: 2025-01-12 17:35 GMT

Honey Singh Song: काफी लंबे ब्रेक के बाद हनी सिंह ने अपने करियर में वापसी की है l सबसे पहले हनी सिंह ने 'मिलेनियर' गाना निकाला था जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था l उसके बाद उनकी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई जिसे उनके चाहने वालों ने बहुत ज्यादा देखा l और उसके बाद हनी सिंह ने बड़ा सरप्राइज देते हुए इंडिया टूर अनाउंस किया l वहीं अब उनका टी सीरीज पर नया गाना 'शीशे वाली चुन्नी' रिलीज हुआ है l जिनमें उनके साथ शहनाज गिल भी नज़र आ रहीं हैं l गाने में दोनों की केमेस्ट्री को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं l 

सोशल मीडिया पर छाया हनी सिंह का गाना 

इस गाने में हनी सिंह और शहनाज गिल की केमेस्ट्री को फैंस बहुत पसंद कर है l जिसकी वजह से ये गाना रिलीज होती है सोशल मीडिया पर छा गया l यूट्यूब पर रिलीज होने के छह घंटे के अंदर 4 मिलियन व्यूज आ गए l गाना तुरंत ट्रेडिंग में चला गया l 

इसके अलावा बता दें कि हनी सिंह मिलेनियर टूर की शुरुआत 22 फरवरी से होगी l जिसके चलते वो 10 बड़े शहरों में कॉन्सर्ट करेंगे l जिसकी टिकट बुकिंग शुरु हो गई l जो रिलीज होती ही 10 मिनट में सारे बिक गए l 

Tags:    

Similar News