Udhta Punjab: जल्द आने वाला है उड़ता पंजाब का सीक्वल, क्या फिर नजर आएंगे एक्टर शाहिद कपूर, जानिए अपडेट

हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब फिल्म के सीक्वल का अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार डायरेक्टर एकता कपूर उड़ता पंजाब का दूसरा पार्ट लेकर आ रही है।;

Update: 2025-03-05 14:09 GMT

Udhta Punjab Sequal: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला चलता रहता है इसमें सीक्वल और बायोपिक फिल्में बनती है। हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब फिल्म के सीक्वल का अपडेट सामने आया है। जिसके अनुसार डायरेक्टर एकता कपूर उड़ता पंजाब का दूसरा पार्ट लेकर आ रही है।

बढ़ते नशे को टारगेट करके बनाई थी फिल्म

आपको बताते चले कि यह फिल्म उड़ता पंजाब, पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर बनाई गई थी। इस फिल्म में एक्टर शाहिद कपूर के अलावा पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ,समेत करीना कपूर नजर आई थी। इस फिल्म में कौन एक्टर होगा और कहानी क्या होगी इसके बारे में फिलहाल कोई खास अपडेट नहीं है।

एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनेगी फिल्म

बताया जा रहा है कि, यह फिल्म उड़ता पंजाब का अपकमिंग सीक्वल डायरेक्टर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनने जा रही हैं। फिल्म के लेखन और निर्देशन का काम आकाश कौशिक के हाथ में सौंपा गया है. इस फिल्म में साथ काम करने को लेकर दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अभी फिल्म की लेखनी का काम चल रहा है। अगले साल 2026 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म की कहानी या स्क्रिप्ट तय होने के बाद ही कास्ट डिसाइड होगी।

Tags:    

Similar News