Naisha Trailer Release: हिंदी फिल्मों में छाया AI टेक्नोलॉजी का असर, नाएशा फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज
हाल ही में नाएशा फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है यह फिल्म कोई साधारण नहीं बल्कि असाधारण यानी AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है।;
Naisha Trailer Release: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वही हाल ही में नाएशा फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है यह फिल्म कोई साधारण नहीं बल्कि असाधारण यानी AI टेक्नोलॉजी पर आधारित है। विवेक अंचलिया ने सभी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है जहां बिना एक्टर और एक्ट्रेस के बिना फिल्म शानदार लगेगी।
जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर
आपको बताते चलें कि, फिल्म नाएशा का ट्रेलर रिलीज किया गया है, इस फिल्म की खासियत ये है कि ये फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से बनाया गया है। यह फिल्म आगामी मई के महीने में रिलीज की जाएगी। विवेक ने अपने इस फिल्म के जरिए लोगों के बीच कुछ अलग लाने की कोशिश की थी। फिल्म की कहानी की बात करें, तो ये नाएशा और जैन की स्टोरी है. हालांकि, इसके जैसी कहानियां कई बार देखी जा चुकी हैं, लेकिन AI के आने से फिल्म का कलेवर बदला है।
AI के आने से एक्टर्स और राइटर्स की नौकरी पर आएगी आंच
यहां पर AI टेक्नोलॉजी से बनी यह फिल्म भारत की सबसे पहली फिल्म होगी जिसे थिएटर में देखने का मजा ही अलग होने वाला है। फिल्म की क्रिएटिविटी से अलग कुछ लोगों का कहना है कि, AI के इस्तेमाल से फिल्में बनने लगीं, तो एक्टर्स और राइटर्स के लिए काफी मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि AI टेक्नोलॉजी से एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स और कहानी लिखने के लिए किसी की आवश्यकता नहीं होती।