Srimad Ramayan : सोनी चैनल पर दिखेगी भगवान श्रीराम की कथा, जानिए कब से होगा प्रसारण

Update: 2023-08-16 12:13 GMT
Srimad Ramayan : सोनी चैनल पर दिखेगी भगवान श्रीराम की कथा, जानिए कब से होगा प्रसारण
  • whatsapp icon

मुंबई।  पिछले कुछ वर्षों में कई पौराणिक, आध्यात्मिक श्रृंखलाओं के माध्यम से विभिन्न देवताओं के गुरुओं की अज्ञात कहानियां सामने आईं हैं। रामानंद सागर का धारावाहिक ‘रामायण’ 1987 में दर्शकों के सामने आया और इतिहास रच दिया। कोरोना काल में भी इस सीरीज को एक बार फिर प्रसारित किया गया, तो अब एक बार फिर से टीवी पर रामायण आने वाली है। इस सीरियल का नाम ‘श्रीमद रामायण’ होगा।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने रामायण को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाने के लिए कमर कस ली है। ‘श्रीमद रामायण’ सीरीज की घोषणा हाल ही में की गई थी। इस सीरीज का पहला प्रोमो हाल ही में सामने आया है। इस सीरीज के प्रोमो में अयोध्या नगरी रोशनी से जगमगाती नजर आ रही है। इस प्रोमो के अंत में बैकग्राउंड में श्रीराम की परछाई भी खड़ी नजर आती है। यह सीरीज अगले साल जनवरी में शुरू होगी। इस सीरीज में कौन सा कलाकार नजर आएगा, ये अभी भी बुके में रखा गया है।

इस प्रोमो से साफ है कि ये एक शानदार सीरीज होगी। इस सीरियल का प्रोमो अब खूब वायरल हो रहा है और दर्शक इस सीरियल को लेकर उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News