सुशांत सिंह राजपूत की मौत के दिन 20 मिनट तक सैमुअल और रिया चक्रतर्वी के बीच हुई थी बातचीत

Update: 2020-08-15 07:55 GMT

पटना। सुशांत सिंह की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जिस में बताया जा रहा कि उनकी मौत के रोज रिया चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के बीच 20 मिनट तक बात हुई थी। 14 जून को दोनों बीच बातचीत हुई फिर आगे भी फोन पर दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस नये खुलासे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों इतनी देर तक क्या बात कर रहे थे। पहले से ही यह बात सामने आयी है कि सैमुअल रिया का बेहद करीब था। कई बार उसने सुशांत के खाते से रुपये भी निकाले हैं। इस खुलासे के बाद अब सुशांत की मौत को लेकर सैमुअल पर भी शक गहराता जा रहा है। पूछताछ के दौरान जांच एजेंसियां उससे यह जानकारी ले सकती हैं कि आखिर उस रोज दोनोें के बीच क्यया बातचीत हुई। सूत्रों की मानें तो सैमुअल के कई और नंबर हैं जिनकी पड़ताल की जा रही है। उसने रिया से कितनीे दफा वाट्स एप पर बातचीत की है इस पहलू पर भी तफ्तीश की जायेगी।

हम आपको बता दें कि दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी थाने में एक लिखित शिकायत दी है। उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। तीनों पर दिशा की मौत को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप है। उन्होंने तीनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग मुंबई पुलिस से की है।

ज्ञातव्य हैं कि सुशांत सिंह की मौैत के बाद उनके घर दो-दो एम्बुलेंस क्यों आये। इस बात को लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गये हैं। आखिर उनके घर पर दो एम्बुलेंस को मंगवाने का क्या मकसद था। जस्टिस फॉर सुशांत के प्रभारी विशाल सिंह राजपूत ने कहा कि यह सबकुछ एक सोची समझाी साजिश के तहत किया गया है। सीबीआई की जांच में काफी कुछ साफ हो जायेगा। विशाल के मुताबिक जब तक सुशांत के परिवार को न्याय नहीं मिलेगा उनकी मुहीम जारी रहेगी। 

Tags:    

Similar News