Raipur Mekahara Hospital Fire: रायपुर की मेकाहारा अस्पताल में आग, कांच तोड़कर पेशेंट निकाले बाहर
Raipur Mekahara Hospital Fire : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, मेकाहारा में तीसरी मंजिल में आग लगी है। आग लगने के बाद मरीजों और परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, मरीजों को ऑपरेशन थिएटर की जालियों और कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी अधिकारियों द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। मरीज काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा।
अस्पताल में फैला धुआं
अंबेडकर अस्पताल में आग लगने की खबर मिलते ही रायपुर के टिकरापारा फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मरीज को ऑपरेशन थियेटर का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल में धुआं भर गया है। अंदर फंसे हुए मरीजों का धुएं की वजह से साँस लेना मुश्किल हो रहा है .