हर समय तैयार रहे दुर्घटना राहत यान
गुना। दुर्घटना राहत यान हर समय तैयार रहना चाहिए। जिससे दुर्घटना की सूचना मिलने पर उसे तुरंत रवाना किया जा सके। समय पर राहत यान पहुंचने से दुर्घटना से होने वाली जन हानि को कम किया जा सकता है। यह बात बुधवार को रेलवे के एडीआरएम गौरव कुमार ने कही। गौरव रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए गुना आए हुए थे। इस दौरान उन्होने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही दुर्घटना राहत यान का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रदर्शन को भी देखा
एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर रनिंग रूम व दुर्घटना राहत गाड़ी का निरीक्षण किया। ए़ड़ीआरएम ने सबसे पहले रनिंग रूम (एकीकृत क्रू लॉबी) का निरीक्षण किया। उन्होंने रनिंग रूम की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होने दुर्घटना राहत गाड़ी का निरीक्षण किया, साथ ही प्लेट फार्म नंबर एक पर दुर्घटना राहत गाड़ी की टीम के टेक्नीकल स्टाफ द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखा। इस दौरान उन्होंने स्टेशन मास्टर, लोको पायलट सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रदर्शन के दौरान उन्होने ं तकनीकी स्टाफ द्वारा रेल के डिब्बों को गैस कटर से काटना तथा दुर्घटना के समय ट्रेन के डिब्बों को उठाने वाले औजारों का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दुर्घटना राहत गाड़ी के अंदर जाकर मेडिकल स्टाफ व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।