यादव समाज ने किया ताकत का प्रदर्शन
गुना। उपचुनाव के मौसम मंगलवार को यादव समाज ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस दौरान गत दिवस सामने आए भीलों से संघर्ष को लेकर एक ज्ञापन गुना एसडीएम अंकिता जैन व सीएसपी नेहा पच्चिसीया को मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया। इससे पहले बड़ी संख्या में यादव समाज को लोग होटल नवलोक में एकत्रित हुए और भील समाज पर अपने घरों में लूटपाट एवं डकैती का आरोप लगाया। ज्ञापन में भील समाज के लोगों का कार्रवाई की मांग की गई है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले के जामनेर थानातंर्गत मुढिय़ागढ़ में मवेशी चराने को लेकर यादव और भील समाज के लोगों में विवाद हुआ था। जिसने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया था। इस संघर्ष में भील समाज के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद फिर से भील और यादव समाज के बीच संघर्ष हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इसी संघर्ष को लेकर मंगलवार को यादव समाज ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ज्ञापन सौपा।
लूटपाट एवं गांव खाली कराने का लगाया आरोप
ज्ञापन में यादव समाज ने बताया कि भील समाज ने बैठक कर गांव पर हमला बोला। इस दौरान हथियारों के दम पर यादव समाज के लोगों के घर में न सिर्फ लूटपाट की गई, बल्कि घरों को भी नुकसान पहुँचाया गया। इस दौरान गांव तक खाली कराया गया। दहशत अब इतनी है कि यादव समाज को लोग अपने घरों में भी नहीं जा पा रहे है। जिसके खेती -किसानी का नुकसान हो रहा है। इस दौरान यादव समाज ने अपनी सुरक्षा की मांग भी पुलिस प्रशासन से की है। इस दौरान हरि सिंह यादव, हरवीर सिंह यादव, सरदार सिंह यादव, शिवराम सिंह यादव, राजाराम यादव, राजू यादव, धर्मेंद्र यादव, अजय यादव, लक्ष्मण सिंह यादव, वीरवहादुर सिंह यादव, राजाराम यादव, प्रकाश यादव, ब्रजमोहन यादव , महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।