विकास का दूसरा नाम है भाजपा: सिसौदिया

Update: 2020-09-08 15:05 GMT

विकास का दूसरा नाम है भाजपा: सिसौदिया

गुना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महैन्द्र सिंह सिसौदिया इन दिनों बमौरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर है। इस दौरान पंचायत मंत्री न सिर्फ ग्रामीणों से संपर्क कर उनके हाल-चाल जान रहे है, बल्कि विकास कार्यों की सौगातें भी प्रदान कर रहे है। मंगलवार को भी यह क्रम जारी रहा। इस दौरान पंचायत मंत्री ने कई विकास कार्यों की सौगातें दी। अपने दौरे के दौरान सिसौदिया ने कहा कि विकास का दूसरा नाम ही भाजपा है। इसी तारतम्य में सिसौदिया कल 9 सितंबर को भी क्षेत्र का दौरा कर अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

संवेदनशीलता से करें समस्याओं का निराकरण

सिसौदिया ने दौरे के दौरान भावपुर, नेगमा, आरी, मोहनपुर, रानीगंज, धमनार, मानपुर, पडरिया, खुटियावद, चतराई, नेतलपुर, लहरकोता आदि ग्रामों का सघन भ्रमण कर जनसंपर्क किया एवं ग्रामीणों की समस्याएं जानी।

इसके साथ ही समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से करें।

37 लाख से बनेगी गौशाला

ग्राम पंचायत धमनार में 37 लाख से गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमिपूजन सिसौदिया ने मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कुटीर, अतिवृष्टि से फसल क्षति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा उचित मूल्य दुकान से राशन की उपलब्धता एवं नवीन पात्रता पर्ची से संबंधित समस्?याएं जानी। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा और उनके आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे सिसौदिया

पंचायत मंत्री सिसौदिया कल 9 सितंबर को बमौरी क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सिसौदिया दोपहर 12 बजे सिमरौद किर्टरा में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद सिमरौद में विद्युत सब स्टेशन, रामपुरचीम में पुल निर्माण, लोंडेरा में विद्युत सब स्टेशन, डोबरा में विद्युत सब स्टेशन, झिरी-बीलखेड़ा में सडक़ निर्माण, झागर में हायर सेकेंडरी स्कूल निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। ेे

ग्रामीणों से की आत्मीय चर्चा, खूब बतियाए

सिसौदिया ने अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा की। इस दौरान उन्होने विकास की बातें तो की है, साथ ही घर-परिवार की चर्चा कर ग्रामीणों के पारिवारिक हाल-चाल भी जाने। पंचायत मंत्री को इस तरह अपने से बतियाते देखकर ग्रामीण अविभूत हो गए। इस दौरान सिसौदिया का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। कहीं उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया गया तो कहीं तिलक लगाकर आर्ती उतारी गई। 

Similar News