यातायात नगर बसाने फिर शुरु हुई कवायद
गुना। बद्हाल पड़े यातायात नगर को बसाने के लिए एक बार कवायद फिर शुरु की जा रही है। इस बार यह कवायद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की तरफ से हो रही है। जो शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के साथ ही सौन्दर्यीकरण को लेकर यह कवायद करने के साथ ही अन्य प्रयास कर रहे है। इसी तारतम्य में बुधवार को उन्होने सिटी बस प्रायवेट लिमिटेड से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। नगर पालिका के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने इसको लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में इसके साथ ही पुरानी जज्जी बस स्टैण्ड को संवारने को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसपी राजेश कुमार सिंह, एसडीएम अंकिता जैन, एआरटीओ रवि बरेलिया, डीएसपी यातायात दीक्षित, यातायात प्रभारी उमेश मिश्रा, सीएमओ तेज सिंह यादव, कंपनी के हरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
जज्जी बस स्टैण्ड पर होंगे कई निर्माण
शहर के पुरानी जज्जी बस स्टैण्ड पर कई निर्माण कार्य किए जाएंगे। यहां यात्री प्रतिक्षालय बनने के साथ ही बसों के खड़े होने के स्थान भी तय किए जाएंगे। इसके साथ ही बस स्टैण्ड को चारों ओर बाउण्ड्रीवॉल करने के साथ यात्रियों के पेयजल, प्रकाश सहित विभिन्न सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा कर कलेक्टर ने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही इस दौरान जज्जी की समस्याओं से भी कलेक्टर रुबरु हुए। गौरतलब है कि हाल ही में कलेक्टर नपाधिकारियों के साथ जज्जी बस स्टैण्ड पहुँचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए थे। बुधवार को भी उन्होने जज्जी का निरीक्षण कर वहां होने वाले कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्थान का होता रहा है विरोध
गौरतलब है कि जज्जी बस स्टैण्ड के स्थान को लेकर विरोध लगातार सामने आता रहा है। अधिसंख्य लोगों का मानना रहा है कि जिस हिसाब से शहर का विस्तार होने के साथ ही आबादी बढ़ रही है, उसे देखते हुए बस स्टैण्ड को शहर को बाहर होना चाहिए। जब जज्जी बस स्टैण्ड बन रहा था, तब भी यहीं बात कही गई थी। बाद में इसको लेकर चिंताहरण मंदिर के पास जगह तलाशने की कोशिश भी की गई, किन्तु यह कवायद परवान नहीं चढ़ पाई। अब फिर से जज्जी में ही बस स्टैण्ड को संवारने और विस्तारित रुप देेने की तैयारी हो रही है।