Skin Care: चेहरे पर बार-बार गुलाब जल लगाने से हो सकते है कई नुकसान, जानें

Skin Care: अगर आप भी अपने चेहरे पर बार बार गुलाब जल लगाते हैं तो इसके कई नुकसान आपको झेलने पड़ सकते हैं।;

Update: 2025-03-15 14:12 GMT

Skin Care: चेहरे पर गुलाब जल लगाना काफी अच्छा होता है। यह स्किन केयर का एक हिस्सा माना जाता है। लेकिन हर किसी की स्किन अलग अलग होती है। कुछ लोग इसे अगर बार बार लगाते भी है तो उन्हें इसका नुकसान नहीं झेलना पड़ता लेकिन वहीं कुछ लोगों की स्किन ऐसी होती है कि अगर वो रोज दिन में कई बार इसे लगाने लगे तो उसका गलत असर उनके चेहरे पर जरूर दिखने लगेगा। जानें इससे क्या होता है नुकसान। 

स्किन का ड्राई होना

कुछ लोग की स्किन पहले से ड्राई होती है। ऐसे में अगर वो बार बार गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी स्किन और ड्राई हो जाती है। गुलाब जल में हल्के ऐस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं जो चेहरे से तेल की मात्रा को कम कर देते हैं। जिसकी वजह से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। बता दें कि अगर स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है तो इससे खुजली भी होने लगती है। 

स्किन पर कई तरह की एलर्जी 

स्किन पर ज्यादा गुलाबजल लगाने से कई तरह की एलर्जी भी देखने को मिलती है। इसमें लालिमा, रैशेज, खुजली और जलन देखने को मिलता है। इसलिए ऐसे कहा जाता है कि पूरे स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले इसे थोड़े से स्किन पर लगाकर चेक कर लेना चाहिए। 

गुलाब जल लगाने का सही तरीका 

गुलाब जल लगाने का कुछ सही तरीका होता है। इसके लिए दिन में 1-2 बार ही गुलाब जल का उपयोग करें। इसे हमेशा साफ रूई से लगाएं और रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं। शुद्ध और अच्छी गुणवत्ता वाला गुलाब जल ही इस्तेमाल करें। अगर आपको त्वचा पर जलन या खुजली महसूस हो, तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। गुलाब जल लगाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें, ताकि त्वचा की नमी बनी रहे।

Tags:    

Similar News