Summer Tips: गर्मियों में चेहरे पर इन चीजों को लगाने से बचे, नहीं तो झेलनी पड़ सकती है मुसीबत
Summer Tips: अपने चेहरे पर कुछ चीजें भूल कर भी नहीं लगानी चाहिए l इससे आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है l;

Summer Tips: अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए लोग पता नहीं क्या क्या चीजें लगाते हैं l इससे कई बार उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ती है l अपने चेहरे पर लोग नींबू या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं l जो स्किन को अंदर से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है l गर्मियों के दिनों में कई लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं l जिससे कि वो चेहरे को बेहतर बना सके लेकिन उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है l जानें अपने चेहरे पर किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिससे कि उन्हें नुकसान न हो l
बेकिंग सोडा बिल्कुल भी न लगाएं
अक्सर लोगों को हमने चेहरे पर बेकिंग सोडा लगाते हुए देखा होगा l जिसे वो स्क्रब के तौर पर इसका इस्तेमाल करते हो l लेकिन ये त्वचा के लिए बिल भी सेफ नहीं होता l बेकिंग सोडा चेहरे के पीएच वैल्यू के बैलेंस को बिगाड़ देती है l जिससे हमारी त्वचा ड्राई, रेड और इरिटेटेड हो जाती है l इसके इस्तेमाल से फेस पर जलन का काफी ज्यादा खतरा बढ़ जाता है l इसीलिए अगर आप स्क्रब के तौर पर कुछ भी इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ओटमील, कॉफी स्क्रब या हल्दी और दही का मिश्रण लगा सकते हैं l
नींबू के इस्तेमाल से बचे
नींबू चेहरे पर ब्लीचिंग का काम करता है क्योंकि इसमें सिट्रिक एसिड पाया जाता है l ये आपकी स्किन को सेंसिटिव बना देता है l अगर आप गर्मियों के मौसम में इसका इस्तेमाल करके बाहर निकलते हैं तो आपको जलन होने लगेगी l इससे चेहरे पर रेड निशान से पड़ जाते हैं l इसके अलावा इससे त्वचा का पीएच भी काफी खराब हो जाता है l अगर आप चेहरे पर कुछ लगाना चाहते हैं तो खीरे का रस, एलोवेरा जेल और टमाटर का रस लगा सकते हैं l