Hair Tips: बालों में रोज कंडीशनर लगाने से क्या होता है? जानें एक्सपर्ट की राय और लगाने का सही तरीका

Hair Tips: बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है l अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो आपको काफी दिक्कत हो सकती है l;

Update: 2025-03-27 14:10 GMT
बालों में रोज कंडीशनर लगाने से क्या होता है? जानें एक्सपर्ट की राय और लगाने का सही तरीका
  • whatsapp icon

Hair Tips: बालों की देखभाल हर मौसम में जरूरी होती है, लेकिन क्या रोजाना कंडीशनर लगाना फायदेमंद है या नुकसानदायक? इस पर एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है।

डर्मेटोलॉजिस्ट कंडीशनर बालों को मुलायम, चमकदार और बाउंसी बनाता है, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल्स रोजाना इस्तेमाल करने पर बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। खासतौर पर जिनके बाल पहले से ऑयली हैं, उन्हें रोजाना कंडीशनर लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे बाल चिपचिपे हो सकते हैं और स्कैल्प पर अतिरिक्त तेल जमा हो सकता है।

कितनी बार करें कंडीशनर का इस्तेमाल?

विशेषज्ञों के मुताबिक बालों की बनावट और जरूरत के हिसाब से कंडीशनर का उपयोग किया जाना चाहिए। यदि आपके बाल घने और रूखे हैं, तो हफ्ते में दो से तीन बार कंडीशनर लगाना फायदेमंद हो सकता है। वहीं, अगर आपको हेयरफॉल की समस्या है, तो किसी भी तरह का कंडीशनर लगाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर होगा।

कंडीशनर लगाने का सही तरीका

• बालों की जड़ों पर न लगाएं – कंडीशनर सिर्फ बालों की लंबाई और सिरे पर लगाएं ताकि स्कैल्प पर तेल जमा न हो।

• कम मात्रा में इस्तेमाल करें – ज्यादा कंडीशनर बालों को भारी बना सकता है, इसलिए उचित मात्रा में लगाना जरूरी है।

• कुछ मिनट छोड़कर धोएं – कंडीशनर को कुछ मिनट तक बालों पर छोड़ने से बेहतर परिणाम मिलते हैं।

अगर आपके बाल सूखे और फ्रिज़ी हैं, तो कंडीशनर का नियमित उपयोग फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ऑयली बालों वाले लोगों को इसे सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Tags:    

Similar News