Pets Care: सर्दियों में पालतू जानवरों की कैसे करें देखभाल, जरा सी भी लापरवाही बना सकती है बड़ी बीमारी

Pets Care: सर्दियों में पालतू जानवरों की देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए l नहीं तो उनकी तबीयत खराब हो सकती है l

Update: 2024-12-08 13:34 GMT

Pets Care: सर्दियों में जैसे इंसानों को देखभाल की जरूरत होती है वैसे ही जानवरों को भी देखभाल भी जरूरत होती है l सर्दियों में पालतू जानवरों को ज्यादा केयर की जरूरत होती है l क्योंकि अगर हम जरा सी भी लापरवाही कर देंगे तो उनकी सेहत पर इसका बुरा असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा l भले ही कुछ कुछ जानवरों के शरीर के ऊपर बाल होते हैं लेकिन सिर्फ उससे वो खुद को भयंकर सर्दी से नहीं बचा सकते l सर्दियों में उन जानवरों को भी गरम कपड़े ही पहनाने चाहिए जिससे कि उनकी तबीयत पर ज्यादा असर न पड़े l इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं जानवरों को सर्दी से बचाने के l 

गर्म पानी से नहलाये 

पालतू जानवरों को सर्दियों में ठंडे पानी से नहीं नहलाना चाहिए l क्योंकि इससे उन्हें ठंडी लग सकती है और उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब होने सकती है l इसीलिए उन्होंने सर्दियों में जब भी नहलाये हमेशा गर्म पानी से ही नहलाये l इसके अलावा उन्हें ऐसे खुले जमीन में न सुलाये l उन्हें गर्म कंबल से ढक कर ही सुलाये l 

समय पर दवा और धूप दिखाए 

पालतू जानवरों की भी तबीयत खराब हो सकती है l इसीलिए उन्होंने भी समय समय पर डॉक्टर के पास ले जाये और उनकी जांच करवायें l इसके अलावा जब भी धूप निकले उन्होंने धूप दिखाने बाहर जरूर लेकर जाएँ l एक बात और ध्यान रखें कि सर्दियों में प्यास कम लगती है लेकिन जानवरों को समय समय पर पानी जरूर पिलाएं l 

Tags:    

Similar News