Rice Face Pack: चमकदार स्किन पाने के लिए लगाएं चावल के फेस पैक, जानिये क्या है विधि

Rice Face Pack: चेहरे के लिए चावल काफी असरदार होता है l जानिये कैसे करें इसका इस्तेमाल l

Update: 2024-12-17 14:34 GMT

Rice Face Pack: हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा एकदम बेदाग और चमकदार हो l जिसके लिए लोग अलग अलग तरह के उपाय भी अपनाती हैं l कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो इसके लिए सैलून जाते हैं l और हजारों रुपये इसपर खर्च करके आतें हैं l जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों व्हाइटनिंग स्किन के लिए कई नए ट्रीटमेंट आयें है जो आपकी स्किन को एकदम बेदाग और सुंदर बना देंगे l लेकिन ये ट्रीटमेंट बहुत महंगा है जिसे हर कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता l इसीलिए आप चावल का इस्तेमाल अपने फेस पर कर सकते है जो काफी सही होता है l 

चावल का फेस पैक 

चावल के फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले चावल का आटा ले लें l उसके बाद उसमें दूध, हल्दी और शहद मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट बना लें l अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दे l बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से हल्के हाथ से धुल लें l बता दें कि हल्दी और दूध स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं l 

चावल का सीरम 

चावल का सीरम बनाने के लिए सबसे पहले आप साफ़ चावल को पानी में भिगोकर एक घंटे तक रख दें l उसके बाद चावल के पानी को एक कांच के बोतल में भरकर रख लें l अब उसमें एक विटामिन E कैप्सूल को निकाल कर अच्छे से मिला लें l इसे रोज रात के सोते हुए अपने चेहरे पर लगाएं l यह आपकी स्किन को एकदम मुलायम रखने में मदद करेगा l बता दें कि विटामिन E स्किन को rejuvenate करने में काफी मदद करता है l 

Tags:    

Similar News