Heaters and Blowers: हीटर और ब्लोअर से स्किन और सेहत होती है ख़राब, जानें कैसे
Heaters and Blowers: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए हम हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं।;
Heaters and Blowers: सर्दियों में अपने आपको गर्म रखने के लिए लोग घरों में हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बता दें कि हीटर या ब्लोअर से शरीर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। कई बार ऐसे देखने को मिलता है कि लोग सोने से पहले कमरे में हीटर या ब्लोअर चला देते है जिससे कि कमरा गर्म हो जाए इसके अलावा कुछ लोग नहा के आते ही तुरंत हीटर या ब्लोअर के सामने आकर बैठ जाते हैं। ये शरीर को काफी आराम पहुंचाते तो है लेकिन स्किन को काफी नुकसान भी होता है।
हीटर और ब्लोअर से स्किन को नुकसान
घर में या कमरे में हीटर या ब्लोअर चला कर रखने से त्वचा की नमी कम हो जाती है। इससे स्किन में ड्राइनेस बढ़ जाती है। और इसके अलावा त्वचा छूने में भी मोती और खुरदुरी हो जाती है। कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि हीटर और ब्लोअर के सामने बैठने से त्वचा पर हीट एलर्जी होने लगती है। जिससे त्वचा पर इचिंग, चकत्ते और महीन दाने आ जाते हैं। उन लोगों को खासकर ध्यान रखना चाहिए जिनकी त्वचा सेंसिटिव होती है।
बीमारियां बढ़ने की संभावना
सर्दी में अगर दिन में बहुत ज्यादा हीटर या ब्लोअर का इस्तेमाल करते है तो इससे कई बिमारी जैसे सर्दी या खांसी बढ़ जाती है। क्यूंकि जब हम बाहर जाते है तो बाहर का तापमान कम रहता है और कमरे का तापमान ज्यादा होता है। शरीर में तापमान में जब उतार और चढाव होते है तो उससे अचानक बिमारी बननी शुरू हो जाती है। हीटर या ब्लोअर को लेकर यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी सोते वक्त बंद कमरे में इसे नहीं चला कर रखना चाहिए नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।